Everyone is trying to avoid the outbreak of Corona, people who are already suffering from serious diseases including heart, are more at risk of getting infected by this infection. Due to corona, many people are also facing cases like heart attack, which has increased the concern of heart patients. Today, you are going to tell some such tips, by which the heart patients can save themselves from corona. For this, they do not even need to do anything special, just have to balance their routine.
कोरोना के प्रकोप से हर कोई बचने की कोशिश कर रहा है, जो लोग पहले से हार्ट समेत गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनको इस संक्रमण की चपेट में आने का खतरा ज्यादा है. कोरोना की वजह से कई लोगों में हार्ट अटैक जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसने हार्ट के मरीजों की चिंता बढ़ा दी है. आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर हार्ट के मरीज खुद को कोरोना से बचा सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ खास करने की जरूरत भी नहीं है, बस अपनी दिनचर्या को बैलैंस रखना होगा.
#Heartpatient #Coronavirus #Corona